
कारपेट एक्सपो मार्ट भदोही का 49 वा अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ आज दिनांक 11 अक्टूबर सन 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपन्न हुआ । इस अवसर पर कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य एवं राजपूत कारपेट के प्रबंध निदेशक अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री को कालीन उद्योग पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से पैदा होने वाली समस्या से अवगत कराया एवं साथ ही साथ यह सुझाव दिया कि एनसीआर की तर्ज पर मिर्जापुर, भदोही, गोपीगंज, औराई, घोसिया, खमरिया एवं कुछ और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर विकसित करने का प्रयास किया जाए
मुख्यमंत्री ने दोनों सुझावों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि इस प्रकार की व्यवस्था को बनाने के लिए कार्य चल रहा है इसका सार्थक परिणाम जल्द ही कालीन उद्यमियों को प्राप्त होगा।