
मिर्जापुर। शहर के तेलियागंज लेबर चौराहा स्थित मीर साहब का बड़ा, पुराना अखाड़ा, धुबियानी गली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक लावारिस मोटरसाइकिल संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई अवस्था में पड़ी मिली। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जली हुई बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक रात में किसी समय जलकर राख हो गई, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
लोगों का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि बाइक को जानबूझकर जलाकर निशान मिटाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है।
कटरा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और बाइक के इंजन नंबर व चेसिस नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला चोरी की बाइक से जुड़ा है या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से संबंधित है।
इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।