
गौशाला में भोजन-चारा की किल्लत: शिक्षक शुभेन्द्र त्रिपाठी ने की शिकायत
नीबी गहरवार, मीरजापुर।
नीबी गहरवार स्थित गौशाला में पशुओं को भोजन और चारा मेनू के अनुसार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है — यह गंभीर आरोप स्थानीय शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शुभेन्द्र त्रिपाठी (टीचर नेता, गैपुरा) ने लगाया है।

श्री त्रिपाठी का कहना है कि गौशाला में पशुओं को चारे की मात्रा बहुत कम दी जा रही है, जिससे वे कमजोर पड़ रहे हैं। उनके अनुसार, प्रशासन द्वारा तय किए गए मेनू के अनुसार न तो भोजन की गुणवत्ता मिल रही है और न ही पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन से की है, ताकि जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सके।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि गौशाला में नियमित निगरानी और पारदर्शी प्रबंधन जरूरी है, ताकि गौवंश को उचित देखभाल मिल सके।












