
मीरजापुर। आगामी छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” ने रविवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का पैदल
भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी ने घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रैफिक व्यवस्था और संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों का अवलोकन करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या
असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार डायवर्जन की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि छठ पूजा जैसे आस्था के पर्व पर कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगी, और इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।
—














