गलत साइड से आई स्कॉर्पियो ने लगाया जाम, छठ पूजा पर लोगों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी

वाहन संख्या UP63BH0374, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बजाजी पक्का घाट मोहल्ले का

मिर्जापुर, 27 अक्टूबर। छठ पूजा के अवसर पर जहां जिला प्रशासन और यातायात पुलिस पूरे शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय रही, वहीं एक वाहन चालक की लापरवाही ने पूरी व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया।

रविवार की शाम शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी पक्का घाट मोहल्ले में एक काले रंग की स्कॉर्पियो (वाहन संख्या UP63BH0374) चालक ने गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन घुसा दिया, जिससे पूरे मार्ग पर करीब आधे घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बन गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक ने जबरन भीड़भाड़ वाले रास्ते में वाहन मोड़ते हुए सड़क किनारे खड़ी कई मोटरसाइकिलों और गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। इसके चलते लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक ने न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन किया बल्कि मौके पर कानून को खुली चुनौती दी। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि चालक की इस हरकत से छठ पूजा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु भी फंस गए और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रॉन्ग साइड में वाहन चलाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अव्यवस्था फैलाने के आरोप में संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह से कानून की अवहेलना न करे।