मण्डलायुक्त द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना की कार्यदायी संस्थावार की गई वार्षिक समीक्षा

स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष अपूर्ण कार्यो को ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का दिया निर्देेश

मीरजापुर 27 अक्टूबर 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय सभागार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के कार्यदायी संस्थावार वार्षिक समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर अब तक के कार्य प्रगति के बारे में समीक्षा की। बैठक मे मण्डलायुक्त द्वारा जनपद भदोही, सोनभद्र व मीरजापुर के वर्ष 2023-24, वर्ष 2024-25, एवं 2025-26 मे स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष पूर्ण कार्यो के साथ अपूर्ण कार्यो की प्रगति के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यो को ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणीधीन कार्यो की 15 दिवस मे अनुपालन आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुके कार्यो की तकनीकी टीम से जांच कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करें। वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में यदि कोई छूट गया है तो उसे सांसद से अनुमोदन कराते हुए शामिल किया जाए। बैठक में मण्डलायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी हलिया व लालगंज के कार्य समय पूर्ण न किए जाने व लापरवाही बरतने पर चेतावनी जारी करने का निर्देश संयुक्त विकास आयुक्त को दिया। बैठक मे संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भदोही बाल गोविन्द शुक्ल, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 मीरजापुर धर्मजीत सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहें।