स्कूल के बाहर बच्चों में मारपीट, प्रशासन बेखबर मिर्जापुर

मिर्जापुर,सोमवार 27 अक्टूबर की दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद सेंट मेरीज़ स्कूल, मिर्जापुर के बाहर बच्चों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना उस समय हुई जब सड़क पर पहले से जाम लगा हुआ था। मौके पर न तो स्कूल प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मौजूद था और न ही सुरक्षा गार्ड या शिक्षक दिखाई दिए।

मारपीट के दौरान आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन किसी अभिभावक या राहगीर ने औपचारिक शिकायत नहीं की। प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह मामला दब गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूलों के छुट्टी के समय पर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी अनिवार्य की जानी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।