नए मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने मंडल का लिया चार्ज

नवागत मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने देर रात्रि विंध्याचल मंडल का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आज प्रातः विंध्याचल पहुंच कर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन किया। मंडलायुक्त पूर्वाह्न 10 बजे आयुक्त कार्यालय बैठकर अधिकारियों से मुलाकात की। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ.अशोक उपाध्याय, संयुक्त निदेशक उद्योग वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मुलाकात कर विभागीय योजनाओं के बारे में दी संक्षिप्त जानकारी।