एपेक्स आयुर्वेदीक कॉलेज मे गोपाष्टमी पर जागरूकता सत्र का आयोजन

चुनार। एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एण्ड हॉस्पिटल एवं एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, चुनार में गोपाष्टमी के अवसर पर जागरूकता सत्र का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
– इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम बिहारी गुप्ता , अध्यक्ष गौ सेवा आयोग एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि शंखनाक , गौ सेवा संयोजक प्रयागराज-विंध्याचल विभाग एवं विश्वविद्यालय गौ सेवा परीक्षा प्रमुख,उ.प्र., एपेक्स डीन प्रो सुनील मिस्त्री, जगदीश सिंह, विभाग व्यवस्था, आरएसएस, अमित चतुर्वेदी, संयोजक, सुरभि शोध संस्थान, सतपेन्द्र तिवारी, गौ सेवक लखनऊ, विकाश मिश्रा, अधिवक्ता उच्च न्यायालय, लखनऊ, विवेक शुक्ला, न्यूज रिपोर्टर, लखनऊ ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
– कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों को गौ संवर्धन, गौ सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि गाय भारतीय संस्कृति की आत्मा है तथा सेवा ही सच्ची साधना है।
– इस अवसर पर आयुर्वेद एवं फार्मेसी के 500 छात्र-छात्राओ ने गौ संवर्धन, गौ सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
– कार्यक्रम के समापन पर संदेश दिया गया —गाय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और भारतीय संस्कृति को अपनाएँ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें