
*उप खनिजो के अवैध खन्न परिवहन के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर की गई कार्यवाही* 
*वित्तीय वर्ष 2025-26 मे माह सितम्बर तक अवैध खन्न परिवहन मे संलिप्त 1588 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्व क्षतिपूर्ति की रूपया 656.18 लाख शास्ति के रूप मे की गई वसूली*
*अवैध खन्न परिवहन मे संलिप्त 06 व्यक्तियो के विरूद्ध सुसंगत धाराओ मे दर्ज की गई एफ0आई0आर0*
*वित्तीय वर्ष 2025-26 मे निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू0 23837 लाख के सापेक्ष माह सितम्बर तक रुपया 11460.09 लाख की गई राजस्व प्राप्ति* 
मीरजापुर 29 अक्टूबर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर, चुनार, लालगंज, मड़िहान, खान अधिकारी मीरजापुर व पुलिस विभाग, मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में उपखनिजों के अवैध खनन / परिवहन की निरन्तर जाँच/कार्यवाही की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह सितम्बर 2025
तक अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त 1588 वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये राजस्व क्षतिपूर्ति की धनराशि रू0 656.18 लाख शास्ति के रूप में वसूल की गई है तथा अवैध खनन / परिवहन में संलिप्त 06 व्यक्तियों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू0 23837.00 लाख के सापेक्ष माह सितम्बर, 2025 तक रू0 11460.09 लाख की प्राप्ति की गयी है, जो निर्धारित
मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 120.19 प्रतिशत है। यह लक्ष्य अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरूद्ध सतत् कार्यवाही कर हासिल किया गया है। जनपद में स्थापित क्रेशर प्लांटों में भण्डारित उपखनिज की पैमाईश/जॉच भी राजस्व विभाग व खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निरन्तर की जा रही है जिसमें लगभग 16 स्टोन क्रेशरों पर 496.50 लाख की धनराशि अधिरोपित की गयी है, जिसमें से राजस्व क्षति रू0
171.00 लाख की धनराशि जमा करायी जा चुकी है। नियमों के उल्लंघन किये जाने के कारण 23 स्टोन क्रेशर स्वामियों के विरूद्ध 115.00 लाख की धनराशि अधिरोपित की गयी है। इसी प्रकार जनपद में संचालित खनन पट्टों में स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन, जनित लीज आई०डी० से भिन्न पटिया/ब्लॉक का अवैध खनन, निर्गत ई एम०एम०-11 के सापेक्ष कम मात्रा के खनन करने वाले पट्टाधारकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रू0 73.00 लाख राजस्व जमा कराया गया है। जनपद में
अवैध खनन / परिवहन / ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।















