
साइबर अपराध, मिशन शक्ति फेज 5.0 और नए कानूनों पर चला जागरूकता अभियान
मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला के मार्गदर्शन में कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा साइबर अपराध, मिशन शक्ति फेज 5.0 एवं तीन नए कानून—भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)—के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत थानाध्यक्ष कटरा बैद्यनाथ सिंह, चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज उपनिरीक्षक पुनीत कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी नटवा उपनिरीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी तथा चौकी प्रभारी मंडी समिति उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम के सदस्यों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और प्रमुख शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां दीं।
टीम में हेड कांस्टेबल अरुण यादव, महिला हेड कांस्टेबल अंजना सिंह, महिला कांस्टेबल नेहा दुबे, काजल सिंह, सरोज कुमारी, सविता पटेल और रुचि चतुर्वेदी शामिल रहीं। पुलिस कर्मियों ने बताया कि साइबर फ्रॉड की घटना होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर निर्देशों का पालन करें। अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें, पासवर्ड में नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी सामान्य जानकारियों का प्रयोग न करें तथा हर सेवा या वेबसाइट के लिए अलग पासवर्ड रखें।
इसके अलावा अज्ञात व्यक्तियों से वीडियो कॉल न रिसीव करने, कार्ड की जानकारी किसी वेबसाइट या व्यक्ति को न देने और किसी भी आपात स्थिति में 112 या महिला संबंधी अपराधों में 1090 पर कॉल करने की सलाह दी गई।
अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को तीन नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई। वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल त्रिपाठी ने बताया कि नए कानूनों के तहत ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर की सुविधा, जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और मुकदमों के समयबद्ध निस्तारण जैसे प्रावधान शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन बदलावों से पुलिस व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया दोनों में पारदर्शिता व दक्षता आएगी।

इस दौरान नागरिकों, विद्यार्थियों और व्यापारियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए ताकि समाज में कानूनी जागरूकता और साइबर सुरक्षा की समझ और बढ़ सके।













