
दिनांकः02.11.2025 की रात्रि समय करीब 10:00 बजे रामसूरत बिंद पुत्र स्व0 दुखी निवासी ग्राम बघेड़ा कलां पोस्ट बिहसड़ा थाना जिगना जनपद मीरजापुर शराब पीकर अपने
घर आकर अपनी पत्नी सुनीता देवी को नशे में मारने पीटने तथा पूरे परिवार को गाली-गुत्था देने लगा जिसका विरोध उसकी मां चमेलिया देवी उम्र करीब 65 वर्ष ने किया तब रामसूरत उपरोक्त द्वारा
अपनी मां को मारने-पीट तथा उसका गला दबाने लगा जिससे वह बेहोश हो गयी जिसे इलाज हेतु उसके परिजन द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था की रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थानाध्यक्ष जिगना मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे मृतका चमेलिया देवी के दूसरे पुत्र राममूरत विंद द्वारा
दिये गये तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तथा अभियुक्त रामसूरत बिंद को हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मृतका चमेलिया देवी उम्र करीब 65 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम हेतु
मर्चरी भिजवाया गया है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।













