
मिर्जापुर। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बेटियों को सशक्त और प्रोत्साहित करने की दिशा में कुंदन आर्टिफिशियल
ज्वेलरी, पुरानी बजाजी पक्का घाट मिर्जापुर ने एक विशेष योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत यदि तीन महिलाएं या तीन बेटियां एक साथ खरीदारी करने आती हैं तो उन्हें कुल बिल पर 5 प्रतिशत का विशेष डिस्काउंट दिया जाएगा।
बताते चलें कि मिर्जापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरंतर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों को जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए शोरूम संचालक वेदांश गुप्ता ने यह निर्णय लिया है, ताकि समाज में महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा दिया जा सके।
शोरूम के संचालक ने बताया कि यह ऑफर आगामी एक सप्ताह तक लागू रहेगा। इस दौरान अधिक से अधिक महिलाएं और बेटियां इस योजना का लाभ उठाकर अपनी पसंद की ज्वेलरी आकर्षक छूट पर खरीद सकती हैं।















