चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: कालका मेल की चपेट में आईं छह महिलाएं, सभी की मौत


मिर्जापुर। चुनार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जब गोमो पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहीं छह महिलाएं कालका मेल की चपेट में आ गईं। हादसे में सभी छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन बालिकाएं और तीन महिलाएं शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, सभी महिलाएं गलत दिशा में पटरी पार कर रही थीं, तभी सामने से आ रही कालका मेल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि “महिलाएं ट्रेन से उतरने के बाद पटरी के रास्ते गलत दिशा में जा रही थीं, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।” शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में एक महिला सोनभद्र जिले की जबकि पाँच महिलाएं मिर्जापुर जिले की निवासी थीं। मौके पर भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन कुमार वर्मा सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें