
विजली आपूर्ति रहेगी बाधित
9 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शटडाउन रहेगा
(मिर्जापुर)। अधिशासी अभियंता, खंड फतेहां, मिर्जापुर के अनुसार जनपद मिर्जापुर के अंतर्गत 33 केवी सिविल लाइन एवं सखौरा लाइनों के सुदृढ़ीकरण का कार्य स्वीकृत किया गया है। इसके अंतर्गत कुल पाँच अलग-अलग स्थानों पर पोल लगाने एवं अन्य विद्युत स्थापना का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
इस कारण 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र पथरहिया से निर्गत सिविल लाइन, 33 केवी विद्युत उपकेंद्र सखौरा, 33 केवी उपकेंद्र अकसौली प्रथम, अकसौली द्वितीय, 33 केवी उपकेंद्र वर्जीन मुकुंदपुर तथा 33/11 केवी उपकेंद्र पथरहिया से निर्गत 11 केवी डंघर, रेलवे एवं कनौरा फीडरों का शटडाउन आवश्यक होगा।
अतः उक्त सभी क्षेत्रों में 09 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित अवधि के दौरान जल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से कर लें और कार्य में विभाग को सहयोग प्रदान करें।














