
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी, आधुनिक रेल सेवा से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अत्याधुनिक ट्रेन वाराणसी होते हुए विंध्यवासिनी धाम (विंध्याचल) स्टेशन से खजुराहो तक चलेगी। आधुनिक रेल व्यवस्था के तहत यात्रियों को अब और अधिक आरामदायक व सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
विंध्याचल जैसे धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र के लिए यह ट्रेन एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। अब श्रद्धालुओं को विंध्यवासिनी धाम पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। इससे क्षेत्रीय पर्यटन और व्यापार को भी नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से स्थानीय लोगों में भी हर्ष का माहौल है।
आज सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां कुछ समय रुकने के बाद वह अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुई। यात्रियों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अब विंध्याचल से सीधे आधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेन में यात्रा करना गर्व की बात है।
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियतें:
वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह मेक इन इंडिया परियोजना के तहत निर्मित है। इसमें अत्याधुनिक एसी कोच, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, फ्री वाई-फाई, आरामदायक सीटें और उच्च गति सुरक्षा प्रणाली कवच (Kavach) जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यह ट्रेन न सिर्फ देश के रेलवे ढांचे का आधुनिक चेहरा है, बल्कि नए भारत की तकनीकी प्रगति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी है।
प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल न केवल रेल यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा देगी। विंध्याचल, खजुराहो और वाराणसी जैसे ऐतिहासिक स्थलों को जोड़कर यह ट्रेन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।















