सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में प्रेरणादायी कार्यशाला का आयोजन

मिर्जापुर। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर, विन्ध्याचल रोड में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणादायी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता, जीवन प्रबोधक एवं व्यवसाय परामर्शदाता रो. अनिल के. जजोदिया ने किया।

कार्यशाला के दौरान जजोदिया ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, समय प्रबंधन और संतुलित जीवन के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के प्रभावी सूत्र बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को यह प्रेरक संदेश दिया कि “सफलता का मार्ग आत्मविश्वास, समर्पण और निरंतर प्रयास से ही प्रशस्त होता है।”

उन्होंने शिक्षकों को भी उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली शिक्षण के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। यह आयोजन विद्यालय के उस निरंतर प्रयास का प्रतीक है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु सतत कार्य किया जा रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें