
केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रेरित होकर कर रहीं जनसेवा
मिर्जापुर। केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जन-उपयोगी योजनाओं से प्रेरित होकर जनपद मिर्जापुर के कोन ब्लॉक की निवासिनी ज्योति श्रीवास्तव निरंतर समाजसेवा में सक्रिय दिखाई दे रही हैं। वे विशेष रूप से महिलाओं को सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाने के लिए गांव-गांव जाकर जनजागरूकता का कार्य कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, गर्भावस्था के दौरान मातृत्व लाभ योजना, वृद्धा पेंशन, निशुल्क गैस सिलेंडर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना जैसी सुविधाएं महिलाओं के जीवन में बदलाव ला रही हैं। इसके साथ ही बालिकाओं के जन्म पर दी जाने वाली नगद प्रोत्साहन राशि योजना के बारे में भी वे महिलाओं को जागरूक कर रही हैं ताकि कोई भी पात्र परिवार इन योजनाओं से वंचित न रह जाए।
एक अधिवक्ता होने के नाते ज्योति श्रीवास्तव ने यह भी संकल्प लिया है कि वे पीड़ित एवं जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क कानूनी सलाह देंगी तथा आवश्यकता पड़ने पर उनका मुकदमा स्वयं लड़ेंगी।
उन्होंने समाज की सभी महिलाओं से आह्वान किया है कि वे आगे बढ़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लें और उनका लाभ प्राप्त कर अपने परिवार और समाज को सशक्त बनाएं। बताते चले की ज्योति श्रीवास्तव के पति भी पेशे से अधिवक्ता है जो हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर कर रहे हैं।















