
मिर्जापुर। थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र में आज एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मोहल्ला ओम नगर कॉलोनी निवासी सुमित्रा उर्फ सुमन देवी की उनके ही पति
धनी मौर्या ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी करीब सात वर्ष पूर्व हुई थी। बीते कुछ समय से पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि इसी पारिवारिक कलह के चलते यह दर्दनाक घटना घटित हुई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर छानबीन एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी।
फिलहाल क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।















