
मिर्जापुर। सिटी ब्लॉक में फैमिली आईडी और फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) सिटी और सचिवों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। सचिवों ने बीडीओ सिटी द्वारा नवंबर माह का वेतन रोके जाने और लगातार अमर्यादित व्यवहार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है।
गुरुवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ संयुक्त समिति के पदाधिकारियों ने बीडीओ सिटी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि वेतन शीघ्र बहाल नहीं किया गया तो सभी सचिव विभागीय कार्यों से बहिष्कार करेंगे।
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष श्यामबहादुर तिवारी ने कहा कि बीडीओ सिटी द्वारा मनमानी कार्रवाई की जा रही है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। ग्राम पंचायत अधिकारी एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य ने कहा कि सचिवों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान फैमिली आईडी और फॉर्मर रजिस्ट्रेशन जैसे कार्यों के लिए सचिवों पर अनावश्यक दबाव बनाने का भी आरोप लगाया गया। सचिवों ने मांग की कि बीडीओ सिटी के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्यामबहादुर तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य, सचिव राजकुमार निषाद, अशोक प्रजापति, महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।















