ब्लॉक सिटी के सचिवों ने किया बीडीओ का बहिष्कार, कार्यशैली पर उठाए सवाल

मिर्जापुर, 12 नवम्बर 2025 — विकास खंड सिटी के सभी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी बुधवार को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में रहकर जनहित से जुड़े कार्य — जैसे परिवार रजिस्टर की नकल जारी करना तथा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करना — करते रहे, लेकिन उन्होंने खंड विकास अधिकारी द्वारा बुलाई गई साप्ताहिक बैठक का सामूहिक रूप से बहिष्कार किया।

सचिवों ने आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी मुनीश सिंह का रवैया अड़ियल है और वे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इसी कारण समस्त सचिवों में रोष व्याप्त है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक अधिकारी अपना व्यवहार सुधारकर वेतन अवरुद्ध करने संबंधी कार्यवाही वापस नहीं लेते, तब तक उनका असहयोग जारी रहेगा।

सचिवों ने बीडीओ को “सनकी मानसिकता वाला अधिकारी” बताते हुए चेतावनी दी कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो आगामी दिनों में सभी सरकारी योजनाओं का बहिष्कार किया जाएगा।

इस निर्णय की घोषणा श्याम घर तिवारी (ब्लॉक अध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी संघ) और दिनेश कुमार (ब्लॉक अध्यक्ष, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ) ने संयुक्त रूप से की, जिसका समर्थन सभी सचिवों ने सर्वसम्मति से किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें