मिर्जापुर में दिवंगत पुलिस कर्मियों के परिजनों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में 40 लाख रुपए का चेक प्रदान किया

जनपदीय पुलिस के 02 पुलिसकर्मियों के असामयिक दुःखद निधन होने पर आश्रित परिजनों(नॉमिनी) को बैंक ऑफ बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज के तहत बीमा की धनराशि ₹ 20-20 लाख का चेक प्रदान किया गया —*
आज दिनांकः14.11.2025 को “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा अधिकारीगण गंगा सिंह(रिजनल हेड वाराणसी), धर्मेन्द्र कुमार(आरबीडीएम) व उत्पल उज्ज्वल(हेड मेन ब्रांच मीरजापुर) के साथ जनपद मीरजापुर के थाना चुनार पर तैनात दिवंगत आरक्षी-मो0जमशेद खान पुत्र मशरुर अहमद खाँ निवासी ग्राम खीजीरपुर अलीनगर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर व थाना कछवां पर तैनात दिवंगत उपनिरीक्षक छोटू राम पुत्र स्व0सकलदीप निवासी ग्राम किशुनपुरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर के असामयिक दुःखद निधन पर पुलिसकर्मियों के आश्रित परिजनों(नॉमिनी) को बैंक ऑफ बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज की बीमा की धनराशि ₹ 20-20 लाख का चेक प्रदान कर सांत्वना दी गयी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया ।
*पुलिस सैलरी पैकेज के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निम्नांकित को बीमा की धनराशि प्रदान की गयी —*
1.दिवंगत आरक्षी मो0जमशेद खान की पत्नी ‘संजम आरा’ को ₹ 20 लाख का चेक प्रदान किया गया ।
2.दिवंगत उपनिरीक्षक छोटू राम की पत्नी ‘लालसा देवी’ को ₹ 20 लाख का चेक प्रदान किया गया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें