विश्व मधुमेह दिवस पर लायन्स क्लब मिर्जापुर का वृहद डायबिटिज जांच शिविर

श्री कृष्ण अलंकार मंदिर ज्वैलर चौबे टोला में आयोजित किया गया भव्य आयोजन

मिर्जापुर,: लायन्स क्लब मिर्जापुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक भव्य डायबिटिज जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसमें श्री कृष्ण अलंकार मंदिर ज्वैलर, चौबे टोला पर भी विशेष रूप से आयोजित किया गया। यह आयोजन लायन्स क्लब मिर्जापुर की अध्यक्ष ला॰ जया पाण्डेय के निर्देशन में हुआ, जिन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवा टीम को प्रोत्साहित किया।

शिविर में लोगों को जागरूक करने और जांच के अवसर दिए गए
शिविर का उद्देश्य लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक करना और मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना था। इस अवसर पर ला॰ किशन अग्रवाल और ला॰ विनय अग्रवाल को बूथ प्रभारी नियुक्त किया गया, जिनकी देखरेख में जांच कार्य सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम संयोजक ला॰ डॉ चंद्रकेतु ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को मधुमेह से बचाव के उपायों और इसके इलाज के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और मधुमेह की प्रारंभिक अवस्था का पता चलने पर चिकित्सीय सलाह ली।

लायन्स क्लब मिर्जापुर का योगदान
लायन्स क्लब मिर्जापुर ने हमेशा से ही सामाजिक जिम्मेदारी को महत्व दिया है। क्लब के अध्यक्ष ला॰ जया पाण्डेय और उनकी टीम ने इस आयोजन के माध्यम से लोगों को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। शिविर में शामिल सभी कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों ने अपनी निःस्वार्थ सेवा देकर इस आयोजन को सफल बनाया।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की इस पहल से हुआ लाभ
शिविर में पंजीकरण और जांच के दौरान मधुमेह से पीड़ित लोगों को उपचार के लिए दिशा-निर्देश और सुझाव प्रदान किए गए। शिविर का आयोजन न केवल जांच तक सीमित था, बल्कि यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसके माध्यम से लोगों को मधुमेह के जोखिम से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

इस तरह के आयोजनों से मिर्जापुर जैसे शहरों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और लोगों की जीवनशैली में सुधार लाना संभव हो सकेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें