मीरजापुर में अवैध सीरप के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना ड्रमण्डगंज पुलिस ने महत्त्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए सेवटी नदी पुल के पास से एक अभियुक्त अंकित पटेल, निवासी देव हिरन, थाना नईगढ़ी, जनपद मऊगंज (मप्र) को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से एक फोर्ड वाहन (संख्या HR 19 F 8338) तथा उसमें छिपाकर ले जाई जा रही 84 शीशी अवैध WINCREX सीरप बरामद की गई।

पुलिस की यह कार्रवाई उप निरीक्षक मनसुख यादव की टीम द्वारा मिली मुखबिर सूचना के आधार पर की गई।
मामले में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0 172/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, 319(2), 318(4) बीएनएस तथा 207 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।

थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने वारंटी को दबोचा

अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने एक वारंटी सुरेन्द्र यादव, निवासी जाहिदपुर, थाना भदोही को उसके घर से गिरफ्तार किया।
उप निरीक्षक फूलन यादव की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु 08 व्यक्तियों का चालान

जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170/126/135 के तहत 08 व्यक्तियों का चालान किया।
थानावार विवरण इस प्रकार है—

थाना विन्ध्याचल – 04

थाना जमालपुर – 03

थाना अहरौरा – 01

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें