
आज दिनांकः15.11.2025 को समय करीब 14.30 बजे आक्सफोर्ड स्कूल के स्कूली वाहन अप्पे थ्री व्हीलर संख्या UP
63 AT 7375 स्कूल की छट्टी के पश्चात बच्चों के लेकर अकोढ़ी जा रही थी कि चौरा माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी । उक्त घटना में वाहन सवार 6-7 स्कूली छात्रों को चोट आई । सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल छात्रों को जरिये एम्बुलेंस सीएचसी विन्ध्याचल भेजवाया
गया । जहां डाक्टरों द्वारा छात्रों का इलाज कर उनके परिजनों के साथ उनके घर भेजवाया गया । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।















