नदी से नया भारत” थीम पर एनसीसी नौका अभियान 2025 फतहा पहुँचा, कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

मिर्जापुर,
“नदी से नया भारत” थीम पर आधारित एनसीसी नौका अभियान–2025 का अगला चरण शनिवार शाम मिर्जापुर ज़िले के फ़तहा घाट पहुँचा। यह विशेष नौका यात्रा उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के निर्देशन में 7 यूपी नेवल एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, वाराणसी ‘ए’ द्वारा संचालित की जा रही है। प्रयागराज से 10 नवम्बर को प्रारम्भ हुई यह अनोखी नदी यात्रा लगातार अनेक जनपदों में पर्यावरण और स्वच्छता का संदेश फैलाते हुए आगे बढ़ रही है।

अभियान में शामिल लगभग 60 एनसीसी कैडेट्स ने आदर्श इंटर कॉलेज, विसुंदरपुर (मिर्जापुर) में रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह कैडेट्स ने विद्यालय के बच्चों को नदी संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन से जुड़ी जानकारी दी। इसके बाद “नदी से नया भारत” थीम के तहत (फ़ताहाघाट) घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कैडेट्स ने घाट परिसर की सफ़ाई की और स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य नदी और उसके आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश जन–जन तक पहुँचाना रहा।

पूरे अभियान का नेतृत्व 7 यूपी एनयू एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर एवं एक्सपेडिशन ऑफिसर कमांडर निखिल वैश कर रहे हैं, जबकि अभियान के प्रशिक्षण और संचालन संबंधी गतिविधियों का मार्गदर्शन बीएचयू, वाराणसी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर प्रवीण प्रकाश द्वारा किया जा रहा है।

एनसीसी के इस अनोखे जल–अभियान ने क्षेत्र में स्वच्छता और नदी संरक्षण के प्रति जागरूकता का सकारात्मक संदेश छोड़ा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें