डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, संकट मोचन में भव्य वार्षिक समारोह — मेमोरिया जश्न-ए-बचपन

16 नवम्बर, रविवार को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, संकट मोचन में भव्य वार्षिक उत्सव मेमोरिया : जश्न-ए-बचपन” का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट एवं गाइड के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथियों और स्कूल प्रबंधन का मुख्य द्वार से कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत के साथ हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे सुन्दर झंडों के साथ सभी का मन मोह लिया।

इसके बाद विद्यालय के ऑर्केस्ट्रा एवं संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने मधुर वाद्य-यंत्रों की सुरीली प्रस्तुति दी, जिसकी सभी ने सराहना की। स्कूल बैंड और संगीत छात्रों ने पूरे वातावरण को उल्लास और उत्साह से भर दिया।

दीप प्रज्वलन एसएसपी मिर्जापुर सोमन वर्मा एवं उनकी पत्नी निवेदिता भट्टाचारया , साथ ही विद्यालय की चेयरपर्सन डॉक्टर टी भाटिया , निर्देशक अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, मिस साहिबा, मिस काशिका, एकेडमिक हेड प्रेरणा, स्कूल प्रिंसिपल मिट्ठू बनर्जी, वाइस प्रिंसिपल पूजा अग्रवाल तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की थीम “वर्तमान और बीते बचपन की यादें” पर आधारित थी।
प्री-नर्सरी के नन्हे-मुन्नों ने प्रसिद्ध कविता “ट्विंकल-ट्विंकल” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
नर्सरी एवं एल.के.जी. के बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कक्षा 1 के छात्रों ने पढ़ाई के दबाव पर आधारित हास्यपूर्ण एवं दिल छू लेने वाली प्रस्तुति दी।
छात्रों द्वारा “दर्पण बता बचपन कहाँ” विषय पर मन भावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने अभिभावकों को अपने खोए हुए बचपन की याद दिलाई।

बच्चों ने “अधूरी ख्वाहिशें” विषय पर आधारित कार्यक्रम पेश किया, जिसमें उन बच्चों का बचपन दिखाया गया जो मजदूरी करते हैं और स्कूल नहीं जा पाते। यह प्रस्तुति अत्यंत प्रेरणादायक रही।
इसके बाद कक्षा 4 और 5 के छात्रों ने “यादों की बारात” के माध्यम से बड़े-बुजुर्गों के बचपन और उनके खेल—खो-खो, स्किपिंग, स्टाप्पो आदि—को जीवंत किया। यह हृदय स्पर्शी प्रस्तुति दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।
हिंदी नाटक “पेड़ लगाओ, बचपन बचाओ” ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।
अंग्रेजी नाटक में एक वृद्ध व्यक्ति के स्कूल के दिनों की यादों को अत्यंत आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
एक ही मंच पर 100 छात्राओं द्वारा की गई कथक की मनमोहक प्रस्तुति को दर्शकों ने भरपूर सराहा।
वरिष्ठ छात्रों की दमदार प्रस्तुति “रुद्रावतार” पूरे कार्यक्रम की शान बनी और सभी को रोमांचित कर गई।

स्कूल में प्राप्त हो रहे रोबोटिक्स प्रशिक्षण का शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने स्वयं निर्मित रोबोट प्रस्तुत किए।
कराटे, स्काउट और योग की ऊर्जावान प्रस्तुतियाँ भी दर्शकों की खूब तालियाँ बटोर गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल मिट्ठू बनर्जी के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद स्कूल डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने अभिभावकों को संबोधित किया।
अंत में वोट ऑफ थैंक्स वाइस पूजा अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कल्चरल इंचार्ज राधा गुप्ता ने कार्यक्रम कि सभी व्यवस्थाओं को ध्यान रखा

कार्यक्रम का संचालन बलजीत ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर सफलतापूर्वक किया।
स्कूल के हेड बॉय सर्वज्ञ ओझा और हेड गर्ल वेदिका रघुवंशी भी पूरे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

वार्षिक समारोह “मेमोरीया जश्न-ए-बचपन” सभी के लिए यादगार और भावनाओं से भरा आयोजन सिद्ध हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें