
नदी से नया भारत” थीम पर आधारित एन.सी.सी नौका अभियान 2025 मिर्जापुर के फ़तहा घाट पहुँचा-
कैडेट्स ने रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। 
“प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि नदी से नया भारत” की थीम पर चल रहा एन.सी.सी नौका अभियान-2025 शनिवार की शाम मिर्जापुर जिले के विसुंदरपुर गाँव पहुँचा। यह प्रेरणादायक अभियान उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के
निर्देशन में 7 यूपी नेवल एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, वाराणसी ‘ए’ द्वारा संचालित किया जा रहा है। प्रयागराज से 10 नवम्बर को आरंभ हुई यह गंगा यात्रा जब 15 नवम्बर को विसुंदरपुर पहुँची, तो ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज, पुष्पमालाओं और देशभक्ति नारों के साथ कैडेट्स का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।नौका अभियान में शामिल करीब 60 एनसीसी कैडेट्स ने
आदर्श इंटर कॉलेज, विसुंदरपुर में रात्रि विश्राम किया।सोमवार सुबह विद्यालय परिसर में आयोजित संवाद सत्र में प्रधानाचार्य- प्रमोद कुमार पाठक ने कैडेट्स का स्वागत किया और पर्यावरण एवं स्वच्छता विषय पर अपने विचार साझा किए। कैडेट्स ने विद्यार्थियों को नदी संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरणीय संतुलन के महत्त्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि नदियाँ मात्र जलधारा
नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, कृषि, अर्थव्यवस्था और जीवन की आधारशिला हैं।कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने हाथों में तख्तियाँ लिए रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नदी प्रदूषण रोकने और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। नाटक में यह दर्शाया गया कि किस प्रकार प्लास्टिक, रासायनिक कचरा और मानवीय लापरवाही नदियों के अस्तित्व के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इस अवसर पर कैडेट्स ने
शपथ ली कि वे नदी और पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे तथा समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। ग्रामीणों ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।रात्रि विश्राम के दौरान कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, समूहगान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे माहौल में उत्साह और जोश भर गया। “जल है तो कल है”, “स्वच्छ नदी, समृद्ध भारत” और “ग्रीन अर्थ, क्लीन अर्थ”
जैसे नारों की गूंज गाँव में देर तक सुनाई देती रही।अभियान का नेतृत्व 7 यूपी एन.यू. एन.सी.सी के कमांडिंग ऑफिसर एवं एक्सपेडिशन ऑफिसर कमांडर निखिल वैश कर रहे हैं। वहीं, अभियान की प्रशिक्षण व तकनीकी गतिविधियों का मार्गदर्शन बीएचयू, वाराणसी के एसोसिएट एन.सी.सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर प्रवीण प्रकाश द्वारा किया जा रहा है। कमांडर वैश ने बताया कि यह नौका अभियान युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी, राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और पर्यावरण चेतना की भावना को मज़बूत करने का माध्यम है।अभियान आने वाले दिनों में गंगा तटवर्ती अन्य जिलों तक पहुँचेगा, जहाँ कैडेट्स नुक्कड़
नाटक, रैली और जनसंवाद के माध्यम से नदी संरक्षण का संदेश देंगे। इस पहल का लक्ष्य है एक स्वच्छ, जागरूक और पर्यावरण-संतुलित भारत का निर्माण—जहाँ हर नागरिक अपनी नदियों की रक्षा को देशभक्ति का दायित्व समझे।















