डैफोडिल्स विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी भी रहे मौजूद

डैफोडिल्स विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नौ रस थीम पर आधारित ‘संगम मनोभावों का’ कार्यक्रम बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। जीवन के नौ रंगों – शृंगार, हास्य, करुण, वीर, रौद्र, भयानक, वीभत्स, अद्भुत और शांत के माध्यम से छात्रों ने अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया।

वार्षिक उत्सव की झलकियाँ:

– छात्रों ने नवरंग-2025 थीम संगम पर प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम।
– नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों को किया मंत्रमुग्ध।
– सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नृत्य, नाटक, गीत-संगीत और अभिनय पेश कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशिका अपराजिता सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहां पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त बच्चों को रचनात्मक ता मौलिकता तकनीकी तथा समाज और संस्कृति के प्रति समर्पण की भावना विकसित की जाती है। शिक्षा जीवन की दिशा तय करती है। मुख्य अतिथि व विद्यालय के निर्देशक अमरदीप सिंह , अपराजिता सिंह, साहिबा सिंह, काशिका सिंह व नार घाट की प्रधानाचार्या अर्पिता मुखर्जी, उप प्रधानाचार्या रिया भूटानी, अकैडमीक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी, संकट मोचन ब्रांच की प्रधानाचार्या मिट्ठू बनर्जी, उप प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल, लोहिया तालाब ब्रांच की उप प्रधानाचार्या सुमिता दत्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। सुश्री अर्पिता मुखर्जी ने मंच से कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत संगीत और आर्केस्ट्रा ने अद्भुत समा बांध दिया। स्काउट, कत्थक कराटे ,योगा की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों में विशेष हलचल व प्रसन्नता उत्पन्न हो गई।
नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा हास्य रस की प्रस्तुति ने सभी को गुदगुदाने का सफल प्रयास किया,अद्भुत रस के माध्यम से सभी लोग एक रहस्यमई दुनिया से परिचित हुए, भक्ति रस का अद्भुत अनुपम प्रदर्शन किया गया जिसमें मीरा और राधा की भक्ति का वर्णन था, वीर रस और करुण रस की गाथा ने सभी को इतिहास से जोड़ने का कार्य किया।
समारोह में अभिभावक बच्चों की मनभावक प्रस्तुतियों को देखकर वाह-वाह कर उठे। बच्चों और शिक्षकों की मेहनत तब रंग लाई जब दर्शकों की तालियों से सभागार गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य रिया भूटानी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सफल कार्यक्रम की देखरेख कल्चरल इंचार्ज नम्रता श्रीवास्तव द्वारा की गई। सभी अभिभावकों ने इस भव्य वार्षिक उत्सव की भरपूर सराहना की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें