पूर्व कुलपति प्रो. एस.पी. मिश्रा द्वारा नवागंतुक बीएएमएस छात्रों के 15 दिवसीय आयुर्वेद प्रवेशिका का भव्य समापन

एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की संरक्षता में एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल, समसपुर में बीएएमएस सत्र 2025-26 के 7वें बैच के नवागंतुक छात्रों के लिए आयोजित 15 दिवसीय ट्रांजिशनल पाठ्यक्रम “आयुर्वेद प्रवेशिका” का बुधवार को भव्य समापन किया गया। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM) और उत्तर प्रदेश आयुष विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. एस. पी. मिश्रा, पूर्व कुलपति, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट डीन प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री, प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रभात कुमार सिंह, एकेडेमिक हेड डॉ. पी. के. राय, उप-प्रधानाचार्य ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज डॉ. उषा रानी आर एवं समस्त आयुर्वेद संकाय सदस्य एवं नवागंतुक बीएएमएस छात्र छात्राओं की उपस्थिति में दीप प्रज्जवन कर किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. एस. पी. मिश्रा, पूर्व कुलपति, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को आयुर्वेद की मूल अवधारणाओं, चिकित्सा की वैज्ञानिक परंपरा और आधुनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर प्रेरक विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में अपार संभावनाएँ हैं और युवा विद्यार्थी इसे समर्पण व अनुशासन के साथ सीखें। 

संस्थान के अन्य संकाय सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और छात्रों का मार्गदर्शन किया। समापन सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। पाठ्यक्रम के दौरान छात्रों को आयुर्वेद की मूलभूत शैक्षणिक समझ, विषयगत आधार और नैदानिक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर मिला। इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण से नव प्रवेशित बीएएमएस छात्रों में आत्मविश्वास, स्पष्टता और चिकित्सा के प्रति समर्पण को नई दिशा मिली। संस्थान के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद की गौरवशाली परंपरा और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के समन्वय के साथ अपने करियर की यात्रा आरंभ करने के लिए शुभकामनाएँ दीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें