जपनद सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर के कार्यो की की गई समीक्षा

विधान परिषद की ‘‘नियम पुनरीक्षण समिति’’ की बैठक मे विगत तीन वर्षो मे मण्डल के तीनो जनपदो में विधान परिषद मे उठाए गए तारांकित/अतारांकित प्रश्नो के भेजे गए जवाब के बारे की समीक्षा

जनप्रतिनिधियो के प्रस्ताव पर प्राथमिकता देते हुए कराये जाये कार्य-विभिन्न विकास कार्यो मे जनपद के सभी मा0 जनप्रतिनिधि से मांगे जाए प्रस्ताव -सभापति

मीरजापुर 21 नवम्बर 2025- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की उच्च स्तरीय बैठक समिति के सभापति श्री हरिओम पाण्डेय की अध्यक्षता मे जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही जनपदो के अधिकारियो के साथ आयोजित की गई। बैठक मे समिति के सदस्य आशुतोष सिन्हा, धर्मेन्द्र सिंह के अलावा जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही बालगोविन्द शुक्ल के अलावा अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक मे सभापति महोदय व सदस्यगण के द्वारा मण्डल के तीनो जनपदो मे विगत तीन वर्षो मे विधान परिषद मे जनप्रतिनिधिगण के द्वारा उठाए गए अल्पसूचित/तारांकित/अताराकिंत प्राप्त प्रश्नो के भेजे गए उत्तर के बारे में विभागवार समीक्षा की गई। बैठक मे जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार ने मा0 समिति को अवगत कराते हुए बताया कि विगत तीन वर्षो मे जनपद मीरजापुर मे विधान परिषद के कुल 22 अल्पसूचित/तारांकित/अताराकिंत प्रश्न प्राप्त हुए सभी प्रश्नो के उत्तर मा0 विधान परिषद को प्रेषित कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के 08, ग्राम्य विकास विभाग मे उपायुक्त श्रम रोजगार के 01, अधिशासी अभियंता नहर प्रखण्ड के 02, जिला पूर्ति अधिकारी के 02, जिला खान अधिकारी के 01, जिला विद्यालय निरीक्षक के 02, जिला आबकारी अधिकारी के 04 तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के 02 प्रश्न प्राप्त हुए था जिनका उत्तर ससमय भेज दिया गया है तथा प्रति समिति के अवलोकनार्थ प्रेषित है। इसी प्रकार जिलाधिकारी भदोही ने बताया कि 10 प्रश्न प्राप्त हुए जिनका ससमय उत्तर भेज दिया गया है। इसी प्रकार जिलाधिकारी सोनभद्र ने बताया कि उनके जनपद मे प्राप्त सभी प्रश्नो के उत्तर ससमय विधान परिषद को भेज दिया गया है।
मा0 सभापति श्री हरिओम पाण्डेय व मा0 सदस्यगण ने जनपदो मे नई सड़को के निर्माण, पुरानी सड़को के मरम्मत व अन्य विभागो से कराए जाने वाले नए विकास कार्यो के बारे में जनपद के सभी जनप्रतिनिधियो से प्रस्ताव न मांगे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर विकास कार्य के लिए जनप्रतिनिधि से प्रस्ताव मांगे जाने है तो विभागीय अधिकारी जनपद के जितने सांसद, विधायक, सदस्य विधान परिषद है सभी से प्रस्ताव मांगते हुए उनके प्रस्तावो पर अमल लाते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील, ब्लाक अथवा थानास्तर पर जनपद के सभी जनप्रतिनिधियो के मोबाइल नम्बर नाम सहित फीड होना चाहिए तथा किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा फोन करने पर फोन उठाया जाए तथा सम्मानपूर्वक उनकी बातो को सुना जाए। उन्होंने कहा कि यदि महत्वपूर्ण बैठको अथवा कार्यो मे व्यस्त रहने के कारण फोन नही उठाया जाता है बाद मे काल बैक कर उनसे वार्ता अवश्य की जाए। सभापति ने तीनो जनपदो के जिलाधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक मे जो अधिकारी अनुपस्थित है सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी उनसे तीन दिवस मे स्पष्टीकरण मांगना सुनिश्चित करे यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाया जाए तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 15 दिवस के अन्दर समिति को अवगत कराया जाए। समिति की बैठक मे तीनो जनपदो के पुलिस, राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा, आबकारी, वन पशुपालन, ग्राम्य विकास, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग मे कराए जा रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी भी ली गई तथा निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियो से समन्वय स्थापित कर उनके सुझावो को शामिल किया जाए तथा प्राथमिकता देते हुए जो कार्य उनके कार्य मे कराया जाना सम्भव हो उसे कराया जाए। जनपद मीरजापुर के ग्राम्य विकास विभाग से जानकारी लेते हुए जनपद के ग्राम पंचायतो व स्कूलो मे खेल मैदान की स्थिति, सिंचाई विभाग के सिल्ट सफाई, प्राप्त आवेदन के सापेक्ष राशन कार्ड बनाने की संख्या/प्रगति, माध्यमिक शिक्षा मे हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा के लिए सेंटर की स्थापना व छात्रो की संख्या गत वर्ष परीक्षा उपरान्त कापियो मूल्यांकन करने वाले अध्यापको का पारश्रिमक का भुगतान आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। मा0 सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि कहीं-कहीं से शिकायते प्राप्त हुई है कि कापियों के मूल्यांकन के बाद पारिश्रमिक का भुगतान नही किया गया है उसे समय से भुगतान करते हुए अवगत कराया जाए। जनपद मीरजापुर मे बताया गया कि सभी मूल्याकंन करने वाले अध्यापको का भुगतान कर दिया गया है मात्र एक अध्यापक का तकनीकी कारण रूका था उसे भी तीन दिवस के अन्दर भुगतान करा दिया जाएगा। मा0 सभापति ने ग्रामांचलो मे कच्ची शराब के बिक्री व बनाने की प्रक्रिया पर प्रभावी रोक लगाए जाने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर बराबर चेकिंग की जाए ताकि जहां जन जीवन कच्ची शराब से प्रभावित होता है वहीं राजस्व क्षति भी प्रभावित होती है इस कड़ी कार्यवाही की जाए। मा0 समिति को अवगत कराया गया कि जनपद मीरजापुर मे कच्ची शराब के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई, जिसमे 13860 कच्ची शराब पकड़ी गई सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही भी की गई। आबकारी विभाग द्वारा जनपद का राजस्व वसूली 300 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 311 करोड़ अक्टूबर तक प्राप्त करते हुए अच्छी उपलब्धी हासिल की है। जिला पंचायत परिषद की समीक्षा के दौरान तीनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया इनके द्वारा नव निर्मित/मरम्मत सड़को का टीम बनाकर गुणवत्ता की जांच कराए। परिवार कल्याण व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान तीनो मुख्य चिकित्साधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सभी पी0एच0सी0 व सी0एच0सी0 मे चिकित्सको की उपलब्धता के साथ दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद मे संचालित प्राइवेट अस्पतालो में अल्ट्रा सांउड तकनीकी व्यक्ति/डाक्टर व मेडिकल स्टोरो पर फार्मासिस्ट अवश्य बैठे, अभियान चलाकर यह भी निरीक्षण किया जाए कि अस्पतालो मे मेडिकल स्टोरो की जांच की जाए यदि फार्मासिस्ट नही पाया जाता है उसे सील करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाए। बड़े प्राइवेट अस्पतालो यदि वह मेडिकल स्टोर 24 घण्टा संचालित है तो 12-12 घण्टे शिफ्ट मे दो फार्मासिस्ट अवश्य रहे। बैठक मे पुलिस विभाग द्वारा महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम, चोरी डकैती, गुण्डाएक्ट, हत्या आदि धाराओ मे पंजीकृत अभियोग के सापेक्ष कार्यवाही की भी जानकारी ली गई। बेसिक शिक्षा विभाग में आर0टी0ई0 के तहत नामाकिंत बच्चो की संख्या व उनके भुगतान की स्थिति तथा जनपद मे ट्रांसफार्मरो की संख्या, स्मार्ट, मीटर आदि के बारे मे जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया गया कि खराब टंªासफार्मरो को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत बदला जाए ताकि किसानो/उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जनपद के नगरीय व ग्रामीण अंचलो मे स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि जनपद को साफ सुथरा रखा जाए तथा नगरीय क्षेत्रो मे उद्यान विभाग द्वारा हाइवे के मध्य सुन्दर फूल आदि के पौधे भी लगाए जाए।
मा0 सभापति ने जनपद मीरजापुर के विकास कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जनपद के विकास कार्यो की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मे स्थापित एफ0पी0ओ0 अच्छा कार्य कर रहे है जिससे किसान जुड़कर अपनी फसल का अच्छा मुनाफा कमा रहे है। उन्होंने बताया कि जनपद का एक एफ0पी0ओ0 जो यहां वर्मी कम्पोस्ट खाद को विदेशो में भी निर्यात कर रहा है इसके अतिरिक्त उद्यान विभाग द्वारा ड्रैगन फूड, स्ट्रावेरी, केला आदि फसलो से किसानो को आच्छादित किया गया है जिससे बड़ी संख्या मे किसान इससे लाभान्वित होकर अपनी आमदनी को दुगना किए है। जिलाधिकारी ने मा0 सभापति को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए ससमय अवगत कराया जाएगा तथा सुझाव पर अमल करते हुए जनपद के विकास कार्यो मे प्रगति लायी जाएगी। इसी प्रकार जनपद सोनभद्र व भदोही के जिलाधिकारी के द्वारा भी अपने-अपने जनपद के बारे में जानकारी दी गई। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मीरजापुर अजय कुमार सिंह, नमामि गंगे विजेता, अपर जिलाधिकारी भदोही, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नक्ल मनीष कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 धर्मजीत सिंह व सोनभद्र के परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्रवण कुमार राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मीरजापुर बाबू लाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी भदोही शशिकान्त के अलावा तीनो जनपदो के सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें