मीरजापुर ब्लेड कांड का अंत: आरोपी अब्दुल का शव गंगा किनारे मिला

**गणेशगंज कांड का अंत: आरोपी अब्दुल का शव गंगा किनारे मिला

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र बोले— “योगी की सरकार में अपराधी बच नहीं सकता”**

मिर्जापुर,
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में बीते 5 दिसंबर को हुई सनसनीखेज घटना ने पूरे जिले में खलबली मचा दी थी, जिसमें एक युवक अब्दुल पर स्थानीय हिंदू लड़की से जबरन निकाह का दबाव बनाने तथा इंकार करने पर उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा था। घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

आज सुबह गंगा नदी के किनारे एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पहचान की प्रक्रिया पूरी होने पर पुष्टि हुई कि यह शव घटना का मुख्य आरोपी अब्दुल का है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि पुलिस की बढ़ती दबिश के बीच उसने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली।

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र का बड़ा बयान

घटना के बाद मौके पर पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा—

> “योगी की सरकार में अपराधी को कहीं शरण नहीं मिलती। न जमीन, न आकाश, न पाताल—अपराध करोगे तो कानून का कठोर हाथ तुम्हें पकड़ कर ही रहेगा। अब्दुल ने भी यही समझ लिया और अंततः उसे गंगा मैया की शरण ही लेनी पड़ी।”

विधायक ने आगे कहा—

> “हमारी मिर्जापुर पुलिस ने जिस मुस्तैदी से काम किया, वह सराहनीय है। आरोपी यदि कहीं भी छिपा होता—जंगल, पहाड़, नदी—पुलिस उसे ढूंढ ही लाती। अपराध कितना भी बड़ा हो, योगी सरकार में सजा निश्चित है।”

पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने बनाया दबाव

पुलिस घटनास्थल से लेकर संभावित ठिकानों तक लगातार दबिश दे रही थी। पूरे जिले में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पर कानूनी शिकंजा इतनी तेजी से कस रहा था कि उसके लिए बचने का कोई रास्ता नहीं बचा था।

गंगा किनारे मिला अंत, जांच जारी

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि आत्महत्या से पहले आरोपी कहाँ-कहाँ गया और किन लोगों के संपर्क में था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें