राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगनौडी में वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगनौडी
सीटी मिर्जापुर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न
छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, रोजगार मेला रहा आकर्षण का केंद्र

जिगनौडी नगर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगनौडी नगर में आज वार्षिक उत्सव समारोह गरिमामयी वातावरण में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, शैक्षिक मॉडलों, खेल-कूद तथा विभिन्न प्रतिभा प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी विशेष रुचि और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अभिभावकों सहित क्षेत्रीय जनों की व्यापक भागीदारी रही।

उत्सव के साथ ही विद्यालय परिसर में रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने छात्रों को रोजगार, कौशल विकास एवं कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। छात्रों को अपनी प्रतिभा को पहचानने और निखारने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में Dr. V. K. Singh उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रधानाचार्य निशा सिंह, सुषमा सिंह, प्रधानाचार्य संतोष , ओम प्रकाश , तथा Dr. आनंद सिंह (मैनेजर, पंजाब एंड सिंध बैंक) शामिल रहे। इन सभी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए शिक्षा, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता देवी, ज्योति सिंह, चंदा प्रजापति (स्पेशल एजुकेटर) तथा हृदय शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन्होंने पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

समारोह के अंत में प्रधानाचार्य ममता देवी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विशेषज्ञों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम उत्साह, तालियों और विद्यार्थियों के उमंग भरे माहौल के बीच सम्पन्न हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें