लीज धारकों के लिए ढेकवां बांध से 300 मीटर की दूरी तक ब्लास्टिंग पर लगा रोक

*जिलाधिकारी ने तहसील चुनार स्थित ग्राम लहौरा में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्रों से ढेकवा बाँध (लहौरा बन्धी) की सुरक्षा के दृष्टिगत बिन्दुओं पर की समीक्षा*

मीरजापुर 11 दिसम्बर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / प्रभारी अधिकारी, खनिज, अजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी चुनार, राजेश वर्मा, प्रभारी अधिकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय सोनभद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी, चुनार, मीरजापुर, खान अधिकारी, मीरजापुर, अधिशासी अभियन्ता, सिचाई खण्ड, चुनार मीरजापुर के साथ संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार, में बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में जनपद मीरजापुर में तहसील चुनार स्थित ग्राम लहौरा में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्रों से ढेकवा बाँध (लहौरा बन्धी) की सुरक्षा के दृष्टिगत बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता, सिचाई खण्ड, चुनार मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील चुनार स्थित ग्राम लहौरा के खनन क्षेत्र में जहाँ ब्लास्टिंग की जा रही थी. वहाँ से ढेकवा बाँध (लहौरा बन्धी) की दूरी मात्र 150 मी० ही है। बैठक में खान अधिकारी, मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में अपरजिलाधिकारी (वि०/रा०), मीरजापुर की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक, ऑपरेशन चुनार, मीरजापुर, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई, चुनार खण्ड, मीरजापुर, खान अधिकारी, मीरजापुर, खान सुरक्षा उपनिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी एवं वरिष्ठ प्रबन्धक (खनन) सीएमपीडीआई रॉची, झारखण्ड की विशेषज्ञ समिति द्वारा जनपद मीरजापुर में जरगो डैम के आस-पास खनन एवं ब्लास्टिंग गतिविधियों के कारण डैम स्थायित्व पर पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन तथा उसके आधार पर Dam Buffer Zone निर्धारित किये जाने में विशेषज्ञ समिति द्वारा जरगों डैम से 300 मीटर के दायरे में आने वाला पूरा क्षेत्र को डैम बफर जोन निर्धारित किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा जनपद मीरजापुर की तहसील चुनार स्थित ग्राम लहौरा में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्रों से राज्य बांध सुरक्षा संगठन (State Dam Safety Orginazation), सिचाई एवं जल संशाधन विभाग, वाल्मी भवन, उतरेठिया लखनऊ की स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्राप्त करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता, सिचाई खण्ड चुनार मीरजापुर को दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रिपोर्ट प्राप्ति तक ढेकवां बांध से 300 मीटर की दूरी तक ब्लास्टिंग प्रतिबन्धित रहेगी। खनिज विभाग की टीम द्वारा तहसील चुनार स्थित ग्राम लहौरा में स्वीकृत खनन प‌ट्टों का ढेकवां बांध से 300 मीटर की दूरी को उनके क्षेत्र में निशानदेही पट्टाधारक की उपस्थिति में करते हुए अवगत करा दिया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें