मीरजापुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर गो-तस्कर घायल, 37 गोवंश बरामद

मीरजापुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर गो-तस्कर घायल, 37 गोवंश बरामद
अदलहाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचा व डीसीएम भी जब्त

मीरजापुर। जनपद में अपराध व गो-तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अदलहाट पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली। रीवा (मध्यप्रदेश) से बिहार की ओर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 37 गोवंश से भरी डीसीएम को पुलिस ने पकड़ लिया। इसी दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास कर रहे दो तस्करों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ‘सोमेन बर्मा’ के निर्देश पर गो-तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता प्राप्त हुई।

बताया गया कि बुधवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम वाहन में बड़ी संख्या में गोवंश लादकर बिहार ले जाया जा रहा है। अदलहाट पुलिस ने घेराबंदी कर शेरपुर तिराहे के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच वाहन से उतरे दो तस्करों ने पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अफजाल अहमद (निवासी हापुड़) के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है।

पुलिस ने मौके से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, दो जीवित व दो खोखा कारतूस तथा डीसीएम (UP37BT4013) बरामद की। वाहन के अंदर 37 गोवंश— 17 बैल व 20 गाय— बंधे मिले, जिन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था।

घटना के संबंध में थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश भी जारी है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ व उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें