जनपद मे 473 होमगार्ड के रिक्त पदो पर इनरोलमेंट करने की अन्तिम तिथि 17 दिसम्बर 2025

जनपद मे 473 होमगार्ड के रिक्त पदो पर इनरोलमेंट करने की अन्तिम तिथि 17 दिसम्बर 2025

इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते है आनलाइन आवेदन

मीरजापुर 16 दिसम्बर 2025- जिला होमगार्ड कमांडेड विन्ध्याचल पाठक ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा उत्तर प्रदेश होमगार्ड के पदो पर इनरोलमेंट/आवेदन के लिए विगत 18 नवम्बर 2025 को विज्ञप्ति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद मे 473 रिक्त होमगार्ड के पदो पर भर्ती की जानी है जिनका आनलाइन इनरोलमेंट/आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 दिसम्बर 2025 तक आनलाइन आवेदन करने एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त अन्तिम तिथि तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक अर्हता विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के समकक्ष अर्हता होनी अनिवार्य है। होमगार्ड के इनरोलमेंट हेतु दिनांक 01.07.2025 को कम से कम 18 वर्ष एवं अधिक से अधिक 30 वर्ष आयु होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विज्ञापित पदो पर चयन आरक्षण नीति के दृष्टिगत अभ्यर्थी के लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको एवं अधिमानी अर्हताओ के अन्तर्गत प्राप्त अंको के योग के श्रेष्टता क्रम के आधार पर किया जाएगा। होमगार्ड के पदो पर इनरोलमेट के लिए यह आवश्यक कि अभ्यर्थी उस जनपद का मूल निवासी हो जिस जनपद की रिक्त के सापेक्ष आवेदन किया गया हो।