
मीरजापुर | पुलिस मुठभेड़ में 33 गोवंश बरामद, दो गो-तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर जनपद में गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने डीसीएम वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 33 गोवंश को बरामद करते हुए दो गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ और गो-तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी, मुठभेड़ में एक घायल
दिनांक 17 दिसंबर 2025 को थाना लालगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डीसीएम वाहन से गो-तस्कर गोवंशों को मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बिहार ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तेन्दुई ओवरब्रिज हाइवे सर्विस लेन के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान वाहन सवार तस्कर नीचे उतरकर भागने लगे और एक तस्कर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से
फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में सोनू बिन्द (23 वर्ष) पुत्र जैशनाथ उर्फ टुनटुन, निवासी चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, के पैर में गोली लगी। घायल तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं दूसरा तस्कर मिथिलेश कुमार (21 वर्ष) पुत्र मदन
बिन्द, निवासी चक्रपानपुर थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
33 गोवंश, डीसीएम वाहन व अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने डीसीएम वाहन संख्या MP09GH2701 से कुल 33 गोवंश (15 गाय व 18 बैल/बछड़े) बरामद किए। साथ ही मुठभेड़ में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया।
अपराधिक इतिहास भी सामने आया
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू बिन्द के खिलाफ वाराणसी व मीरजापुर जनपदों में विभिन्न गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले शामिल हैं। वहीं अभियुक्त मिथिलेश कुमार पर भी पूर्व में गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने इस मामले में थाना लालगंज पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार्रवाई करने वाली टीम
इस सफल अभियान को थाना लालगंज के प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ अंजाम दिया।
मीरजापुर पुलिस की इस कार्रवाई को गो-तस्करी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।















