
मिर्जापुर बार एसोसिएशन चुनाव: अभय राज सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन
मिर्जापुर।
मिर्जापुर बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है, जिसके तहत 23 दिसंबर 2025 को मतदान एवं उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत आज अध्यक्ष पद के लिए अभय राज सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 17 और 18 दिसंबर 2025 को संपन्न होगी। इसके बाद 22 दिसंबर 2025 को टेंडर वोटिंग कराई जाएगी, जबकि 23 दिसंबर 2025 को सामान्य मतदान होगा और मतदान समाप्त होते ही उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
अभय राज सिंह के नामांकन के दौरान बार परिसर में अधिवक्ताओं की उपस्थिति और उत्साह देखने को मिला। समर्थक अधिवक्ताओं ने उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदार बताया।
मिर्जापुर बार एसोसिएशन का यह चुनाव अधिवक्ता समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आगामी दिनों में अन्य पदों पर भी नामांकन होने के साथ ही चुनावी माहौल और अधिक गर्माने की संभावना है।















