
मिर्जापुर।
जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील नजर आ रहा है। जिलाधिकारी मिर्जापुर पवन कुमार गंगवार (आईएएस) के आदेश तथा मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार (आईएएस) एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अजय कुमार सिंह (पीसीएस) के निर्देशन में बुधवार देर रात रोडवेज तिराहा, मिर्जापुर पर जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।
यह कंबल वितरण कार्यक्रम तहसील सदर, मिर्जापुर के तत्वावधान में 18 दिसंबर 2025 को रात्रि 10:25 बजे से 10:45 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 30 से 35 जरूरतमंद लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का नेतृत्व उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र (पीसीएस) ने किया। उनके साथ तहसीलदार सदर डॉ. विशाल कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक (शहर) मंगल सिंह, लेखपाल कृष्ण चंद्र एवं लेखपाल संतोष सरोज भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और उन्हें रैन बसेरा में रुकने के निर्देश भी दिए।
भीषण ठंड में प्रशासन की इस त्वरित और मानवीय पहल से जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की इस संवेदनशील कार्यवाही की सराहना की।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ठंड के मौसम में रैन बसेरा व्यवस्था, कंबल वितरण एवं रात्रि भ्रमण जैसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि कोई भी गरीब, असहाय या बेघर व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।















