घर में चल रहा था अवैध बूचड़खाना, चुनार पुलिस ने मांस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मीरजापुर।
जनपद में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चुनार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चुनार क्षेत्र के मोची टोला में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के हाते में अवैध रूप से बूचड़खाना संचालित किए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से 01 कुंतल 50 किलोग्राम भैंस/पड़वा का मांस, चापड़ और लकड़ी का गुटका बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम और अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 19 दिसंबर 2025 को थाना चुनार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोची टोला (कसाई टोला) में एक व्यक्ति अपने घर में भैंस/पड़वा को काटकर अवैध रूप से मांस की बिक्री कर रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान आजम कुरैशी निवासी मोची टोला थाना चुनार, को गिरफ्तार किया गया। मौके से भारी मात्रा में मांस के साथ अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे औजार बरामद किए गए।

पशु चिकित्साधिकारी की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मांस के सैंपल लिए गए। पुलिस के अनुसार यह क्षेत्र मिश्रित आबादी वाला है, जहां इस तरह की गतिविधि से स्थानीय लोगों में रोष फैलने, शांति व्यवस्था बिगड़ने और संक्रमण से गंभीर बीमारियों के फैलने की प्रबल आशंका थी।

घटना के संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-596/2025 के तहत पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11, बीएनएस की धारा 271, 272, 325 एवं 7 सीएलए एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है।

बरामदगी

01 कुंतल 50 किलोग्राम भैंस/पड़वा का मांस

01 चापड़

01 लकड़ी का गुटका

पुलिस टीम

उप-निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव

मुख्य आरक्षी संतोष कुमार भारद्वाज

आरक्षी धनराज यादव

आरक्षी राजकुमार

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध बूचड़खानों और सार्वजनिक स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।