
मिर्जापुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अभय राज सिंह अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजय हुए
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर के वार्षिक चुनाव परिणाम घोषित
मीरजापुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, मीरजापुर के वार्षिक चुनाव वर्ष 2026 के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। दीवानी न्यायालय परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4:10 बजे तक चला। चुनाव एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्यों की देखरेख में सम्पन्न कराया गया।
मतदान में कुल 2195 वैध मतदाताओं में से 1935 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 22 दिसंबर को पड़े टेंडर वोट 484 तथा 23 दिसंबर को पड़े वोट 1451 रहे।
अध्यक्ष पद पर अभयराज सिंह को 740 मत, उमाकांत पांडेय को 668 मत तथा संजय मालवीय को 504 मत प्राप्त हुए। अभयराज सिंह 72 मतों से विजयी घोषित किए गए।
सचिव पद पर जंग बहादुर सिंह को 880 मत, गणेश दत्त तिवारी को 672 मत, विमल चंद्र यादव को 203 मत एवं अवधेश कुमार द्विवेदी को 157 मत प्राप्त हुए। जंग बहादुर सिंह 208 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार श्रीवास्तव को 1273 मत तथा सुनील कुमार जायसवाल को 644 मत मिले। अजय कुमार श्रीवास्तव 629 मतों से विजयी रहे।
उपसचिव (प्रशासन) पद पर दिलीप कुमार पांडेय को 981 मत तथा सुरेश कुमार को 911 मत प्राप्त हुए। दिलीप कुमार पांडेय 70 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए।
उपसचिव (प्रकाशन) पद पर नीरज कुमार तिवारी को 1041 मत तथा अमरेश सोनकर को 858 मत मिले। नीरज कुमार तिवारी 183 मतों के अंतर से विजयी हुए।
लेखापरीक्षक (ऑडिटर) पद पर इरशाद अहमद को 837 मत, ओंकार नाथ दुबे को 723 मत तथा तारकेश्वर पांडेय को 322 मत प्राप्त हुए। इरशाद अहमद 114 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए।
उपसचिव (पुस्तकालय) पद पर अखिलेश कुमार अवस्थी को 1167 मत एवं प्रदीप कुमार मिश्र को 733 मत मिले। अखिलेश कुमार अवस्थी 434 मतों के अंतर से विजयी रहे।
इसके अतिरिक्त विभिन्न आयु वर्गों से कार्यकारिणी सदस्यों का भी निर्वाचन किया गया, जिनमें वरिष्ठ, मध्यम एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं को प्रतिनिधित्व मिला।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी।















