
अदलहाट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार, फर्जी ड्रग लाइसेंस व करोड़ों के लेनदेन का खुलासा
खबर:
मीरजापुर। थाना अदलहाट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट समेत गंभीर धाराओं में पंजीकृत मुकदमे में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मु0अ0सं0-376/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(1), 208(b), 61(2) बीएनएस व 26डी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में अभियुक्त शिवम द्विवेदी को 24 दिसंबर 2025 को पूछताछ के बाद थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस विवेचना में सामने आया कि अभियुक्त की फर्म सनराईज ट्रेडर्स मौके पर क्रियाशील नहीं पाई गई। दुकान/फर्म केवल एक-दो बार खोली गई, जबकि दवा का कोई वास्तविक कारोबार नहीं मिला। जांच में यह भी उजागर हुआ कि ड्रग लाइसेंस में लगाया गया आधार कार्ड फर्जी है। ड्रग लाइसेंस पर दर्ज पता नारायणपुर (थाना अदलहाट) दर्शाया गया, जबकि बैंक अभिलेखों में आधार कार्ड का पता मोहल्ला फुलवरिया, थाना कैंट, वाराणसी पाया गया।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त की फर्म के बैंक खातों (एचडीएफसी बैंक सिगरा व सेंट्रल बैंक वाराणसी) में लगभग 8 करोड़ 25 लाख रुपये का टर्नओवर पाया गया है। वहीं, वान्या एंटरप्राइजेज, नई दिल्ली से लगभग 1,42,000 सीसी Eskuf सिरप की सप्लाई अभियुक्त की फर्म को किए जाने के तथ्य भी विवेचना में सामने आए हैं। माल की बिलिंग, परिवहन में प्रयुक्त वाहनों के नंबर और ट्रेसबिलिटी विवरण प्राप्त करने के लिए जीएसटी विभाग मीरजापुर को रिपोर्ट भेजी गई है।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि विवेचना में अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं, जिनके विरुद्ध पतारसी-सुरागरसी व साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
शिवम द्विवेदी पुत्र बृजेश कुमार द्विवेदी, निवासी परोरा नारायणपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर
बरामदगी:
01 एप्पल मोबाइल फोन, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अजय सेठ, मय पुलिस टीम















