कछवां में युवक की गोली लगने से मौत, पत्नी समेत दो पर हत्या का केस दर्ज

कछवां में युवक की गोली लगने से मौत, पत्नी समेत दो पर हत्या का केस दर्ज
मिर्जापुर, 26 दिसंबर 2025 — थाना कछवां क्षेत्र में गोली लगने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जौनपुर जनपद के थाना बक्सा अंतर्गत लखनीपुर निवासी सलीम अंसारी ने थाना कछवां पर सूचना दी कि उनके बेटे सद्दाम अंसारी को गोली लगी थी, जिसकी इलाज के दौरान क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवां में मृत्यु हो गई।
वादी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में संदेह जताया गया है कि सद्दाम की पत्नी सविता और उसके चचेरे भाई अरबाज ने मिलकर उसे गोली मारी है। मामले में पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-249/2025 धारा 105 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों नामजद संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक सद्दाम अंसारी अपनी पत्नी के साथ थाना कछवां क्षेत्र अंतर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। मामले में पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें