मिर्जापुर जेल से छूट कर आए युवक ने चलाई चाकू

जेल से छूट कर आए युवक ने डीजे कॉलोनी में लड़की के मामले में हुए विवाद के बाद मोहित नाम के युवक को चाकू

मार कर घायल कर दिया। घटना शनिवार की रात 9:30 बजे की है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। घटना अत्यंत संवेदनशील बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि हमलावर वारिस मुचलके पर छूट कर आया था और उसके बाद मोहित गौड नामक युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया घायल मोहित के परिवार में डर और बेचैनी का माहौल देखा गया।पुलिस जांच में जुट गई है पुलिस ने बताया कि किसी भी कीमत पर अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा अपराधी चाहे कितनी भी चालाकी कर ले। शहर कोतवाली पुलिस मामले की गंभीरता पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और सक्रियता के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए कमर कस चुकी है।उपरोक्त घटनाक्रम के मामले में पुलिस ने बताया कि दिनांकः27.12.2025 को समय करीब 21.25 बजे थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत डीजे कॉलोनी के नुक्कड़ पर अलाव ताप रहे मनीष गौड़ उम्र करीब 23 वर्ष निवासी तरकापुर डैफोडील्स स्कूल के सामने को0शहर जनपद मीरजापुर को विपक्षी वारिस खान उम्र करीब 19 वर्ष निवासी तरकापुर जनपद मीरजापुर द्वारा पुरानी रंजिश की बात को लेकर मनीष उपरोक्त पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थानाध्यक्ष को0शहर मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति सामान्य है। घायल मनीष के चचेरा भाई द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु उसके निकट सम्बन्धी 04 व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है । क्षेत्राधिकारी नगर तथा थानाध्यक्ष को0शहर को नामजद अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करके वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें