
अंतर जिला कराटे चैंपियनशिप 2025 का भदोही में भव्य आयोजन, डैफोडिल्स स्कूल रहा उपविजेता
भदोही। भदोही जनपद में आयोजित अंतर जिला कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में डैफोडिल्स स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 20 स्वर्ण, 15 रजत और 5 कांस्य पदक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मेज़बान भदोही के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि जौनपुर के छात्र तीसरे स्थान पर रहे।
इस कराटे चैंपियनशिप में जौनपुर, कानपुर, मीरजापुर, वाराणसी, बुलंदशहर, सोनभद्र, बिजनौर, मैनपुरी सहित कई जिलों से 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन भदोही के पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, श्रीकाशी राज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई भदोही के प्रधानाचार्य तथा कराटे एसोसिएशन के सचिव विनय यादव द्वारा किया गया।
डैफोडिल्स स्कूल प्रबंधन की ओर से अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी, संकटमोचन एवं नारघाट ब्रांच की प्रधानाचार्या बनर्जी, अर्पिता मुखर्जी, उपप्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल तथा रिया भूटानी ने विजेता छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
मीरजापुर के कोच अरुण विश्वकर्मा के कुशल मार्गदर्शन में डैफोडिल्स स्कूल के छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की।
कराटे एसोसिएशन भदोही ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और आयोजन पूरी तरह सफल रहा।















