
भारी वाहनों के लिए कई मार्गों पर प्रतिबंध, वैकल्पिक रास्ते निर्धारित
मीरजापुर।
प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला 2026 के मद्देनज़र मीरजापुर पुलिस की यातायात शाखा ने जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए भारी वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। यह मेला 03 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा।
मीरजापुर, प्रयागराज का सीमावर्ती जनपद होने के कारण माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का भारी आवागमन रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा स्नान तिथियों से एक दिन पूर्व और एक दिन बाद तक भारी वाहनों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा।
भारी वाहनों के लिए प्रमुख डायवर्जन
औराई व गोपीगंज से प्रयागराज जाने वाले भारी वाहन शास्त्री ब्रिज की बजाय राजातालाब–टेंगरा मोड़ होते हुए NH-35 व NH-135 (रीवां–वाराणसी हाईवे) से हनुमना के रास्ते आवागमन करेंगे।
औराई व गोपीगंज से सोनभद्र व रीवां जाने वाले भारी वाहन राजातालाब, टेंगरा मोड़, सुकृत बॉर्डर होते हुए सोनभद्र, चुनार व लालगंज मार्ग से भेजे जाएंगे।
घोरावल व हिन्दवारी मोड़ से मीरजापुर आने वाले भारी वाहन नरायनपुर तिराहा, टेंगरा मोड़, वाराणसी, चुनार व लालगंज की ओर डायवर्ट रहेंगे।
भारी व वाणिज्यिक वाहनों को केवल NH-135 (रीवां–वाराणसी हाईवे) पर ही चलने की अनुमति होगी।
जिन भारी वाहनों को मीरजापुर शहर में सामान की आपूर्ति करनी है, उन्हें यातायात दबाव कम होने की स्थिति में रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक रामटेक चौराहा बरकछा से शहर में प्रवेश दिया जाएगा।
इन मार्गों पर भारी वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध
गोपीगंज/औराई से चील्ह तिराहा होते हुए शास्त्री ब्रिज मार्ग
समोगरा व बरकछा से बथुआ तिराहा
जिगना, गैपुरा चौराहा, विन्ध्याचल से नटवा तिराहा
लालगंज से माण्डा/गैपुरा चौराहा
दुर्जनीपुर से कोरांव–प्रयागराज मार्ग
हालांकि एम्बुलेंस, पेट्रोलियम, गैस, डेयरी समेत सभी इमरजेंसी सेवाओं के वाहन इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।
स्नान पर्वों पर डायवर्जन लागू रहने की तिथियां
पौष पूर्णिमा स्नान: 02 जनवरी सुबह 6 बजे से 04 जनवरी रात 10 बजे तक
मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या: 14 जनवरी सुबह 6 बजे से 19 जनवरी रात 10 बजे तक
बसंत पंचमी: 22 जनवरी सुबह 6 बजे से 24 जनवरी रात 10 बजे तक
माघी पूर्णिमा: 31 जनवरी सुबह 6 बजे से 02 फरवरी रात 10 बजे तक
महाशिवरात्रि: 14 फरवरी सुबह 6 बजे से 16 फरवरी रात 10 बजे तक
मीरजापुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।















