नववर्ष पर मिर्जापुर शास्त्री पुल बना जाम का अड्डा

नववर्ष पर शास्त्री पुल बना जाम का अड्डा, घंटों फंसे रहे वाहन—मिर्जापुर की यातायात व्यवस्था हुई बेबस
मिर्जापुर। नव वर्ष के अवसर पर शहर के प्रमुख शास्त्री पुल पर भयानक जाम लग गया। जाम की स्थिति इतनी गंभीर रही कि दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों तक फंसे रहे। कार, बस, ट्रक, ऑटो और दोपहिया वाहन रेंगते नजर आए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के बाहर निकलने, प्रयागराज की ओर आवागमन बढ़ने और यातायात प्रबंधन की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण शास्त्री पुल पर दबाव अचानक बढ़ गया। जाम में फंसे लोगों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल रहे, जिन्हें ठंड के बीच काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शास्त्री पुल पर जाम की समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन खास मौकों पर यह विकराल रूप ले लेती है। बावजूद इसके, वैकल्पिक मार्गों की समुचित व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आए।
सूचना मिलने पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को धीरे-धीरे निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन अत्यधिक दबाव के चलते जाम खुलने में काफी समय लग गया। जबकि यातायात बेहतर प्रबंधन के लिए पहले से ही रूट मैप तैयार किया गया था उसके बावजूद चक्का जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।कई यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसे अवसरों पर पहले से ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए, ताकि शहरवासियों को इस तरह की परेशानी न उठानी पड़े।
नव वर्ष की खुशियों के बीच शास्त्री पुल का यह जाम मिर्जापुर की यातायात व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता नजर