नववर्ष के पहले दिन मीरजापुर पुलिस ने, 41 गैंगस्टर समेत दर्जनों अपराधियों पर कसा शिकंजा

नववर्ष के पहले दिन मीरजापुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 41 गैंगस्टर समेत दर्जनों अपराधियों पर शिकंजा

मीरजापुर। नववर्ष 2026 के पहले ही दिन मीरजापुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जनपदभर में व्यापक निरोधात्मक कार्रवाई की। शासन और पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए यह अभियान चलाया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गैंगस्टर, गुण्डा, एनडीपीएस, आबकारी, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न कानूनों के तहत दर्जनों अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज 13 गैंगस्टर एक्ट के मामलों में कुल 41 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। वहीं 12 गुण्डा एक्ट के मामलों में 12 अभियुक्तों को पाबंद किया गया। सक्रिय अपराधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से 10 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।
आबकारी अधिनियम के तहत 5 मुकदमों में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 85 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद की गई। थाना चुनार पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
इसके अलावा थाना कोतवाली शहर पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया। थाना राजगढ़ पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत 9 अपराधियों के विरुद्ध 129 बीएनएसएस की कार्रवाई की।
मीरजापुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है, वहीं आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।