
मीरजापुर।
जनपद में इनामिया और गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिगना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जिगना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में 20 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देश पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा इनामिया और पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी।
जानकारी के अनुसार 3 जनवरी 2026 की सुबह थाना जिगना पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट से संबंधित एक इनामिया अभियुक्त ग्राम खैरा हरगढ़ मिश्रपुर रोड के पास मौजूद है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से 20 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त अनुराग शर्मा पुत्र प्रभात शर्मा निवासी खैरा थाना जिगना को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त थाना जिगना में पंजीकृत मु0अ0सं0-02/2026 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के मामले में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई को पुलिस की प्रभावी रणनीति और सतर्कता का परिणाम माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के बीच पुलिस का भय और आमजन में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है।















