मिर्जापुर जीआरपी ने प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्री के पास से पकड़ा गांजा

जीआरपी मिर्जापुर ने 1.990 किलोग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मिर्जापुर। रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण तथा गांजा तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जीआरपी मिर्जापुर पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
दिनांक 08 जनवरी 2026 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मिर्जापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म संख्या 02/03 पर हावड़ा छोर के पास बरगद के पेड़ के नीचे संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से स्लेटी रंग के पिट्ठू बैग में रखे दो बंडल गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन लगभग 1 किलो 990 ग्राम पाया गया।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान संजय कुमार निवासी देवरिया टोला थाना पड़रौना जनपद कुशीनगर, उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जीआरपी मिर्जापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 04/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें